Mere Dil Ne Tadap Ke Lyrics | Rajesh Khanna Songs

Mere Dil Ne Tadap Ke Lyrics | Rajesh Khanna Songs

जा हो जा
जा हो जा
जा हो जा


के मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा


कहाँ से जाने चला आया ये मौसम प्याराप्यारा

 

मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा

 

मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
जा हो जा
तेरे रस्ते पे मैं आँखें बिछाये बैठा हूँ
तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया सजाये बैठा हूँ


तेरे रस्ते पे मैं आँखें बिछाये बैठा हूँ

 

तेरे इंतज़ार की मैं दुनिया सजाये बैठा हूँ

 

देखें तेरी नज़रों को भाये ना भाये ये नज़ारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
तेरामेरा प्यार इक राज़ ही रहता तो अच्छा था
सोज़ ना बनता ये साज़ ही रहता तो अच्छा था


तेरामेरा प्यार इक राज़ ही रहता तो अच्छा था

 

सोज़ ना बनता ये साज़ ही रहता तो अच्छा था

 

जाने क्या होगा जब होगा ये मिलन हमारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
धड़क रहा है दिल दिल को मैं कैसे समझाऊँ
तुझसे मिलूँ या मिले बिन यहाँ से चला जाऊँ


धड़क रहा है दिल दिल को मैं कैसे समझाऊँ

 

तुझसे मिलूँ या मिले बिन यहाँ से चला जाऊँ

 

ऐसा हो तू ये दिल तोड़े ज़माना हँसे सारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
कहाँ से जाने चला आया ये मौसम प्यारा प्यारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
मेरे दिल ने तड़प के जब नाम तेरा पुकारा
जा हो जा
जा हो जा

Leave a Reply

%d bloggers like this: