Dosti Song Lyrics in Hindi, दोस्ती RRR, dosti hindi song lyrics sung by singer Amit Trivedi, rrr hindi dosti music given M M Kreem, rrr dosti Hindi lyrics by Riya Mukherjee
Song Credits:
Song Name – Dosti
Singer – Amit Trivedi
Lyrics – Riya Mukherjee
Music – M M Kreem
Label Credits – T- Series
Dosti Song Lyrics in Hindi – RRR (2021)
Dosti Song Lyrics in Hindi :

अजगर और बाज की
सागर झंझार की
जलती अंगार से
साहिल मजधार की
बागी जल्लाद की
दोस्ती
दोस्ती
किस ओर चली ये आंधी
आये कैसी क्रांति
संग्राम या संगम
की लहरे लाएगी
चट्टान और तूफान की दोस्ती
गाज और गर्जन की दोस्ती
पूरब और पश्चिम मिलते हुए
हैरत ये दोस्ती
एक राज छुप गया अंदर
मांझी और गहरा समंदर
बढ़ता है हरपल
तुम्हारे बीच ये फासला
जंग या संग का हो बल
छाये है कौन से बादल
चलती है पल पल
जहरीली ऐसी हवा
राह अलग नहीं
पर है ये डर
लक्ष्य अलग इनके
टूटा जो दर्पण छूठा बंधन
कौन बचे किस से
किस ओर चली
ये आंधी
आये कैसी क्रांति
संग्राम या संगम
की लहरे लाएगी
चट्टान और तूफान की दोस्ती
गाज और गर्जन की दोस्ती
पूरब और पश्चिम मिलते हुए
हैरत ये दोस्ती
चट्टान और तूफान की दोस्ती
गाज और गर्जन की दोस्ती
पूरब और पश्चिम मिलते हुए
हैरत ये दोस्ती