Baliye Re Jersey lyrics – Shahid Kapoor (2021)

Baliye Re Jersey lyrics, shahid kapoor baliye re lyrics penned by Shellee music composed by Sachet-Parampara sung by singer Sachet Tandon, Stebin Ben & Parampara Tandon

Song Credits:
Song : Baliye Re
Music : Sachet-Parampara
Singers: Sachet Tandon, Stebin Ben & Parampara Tandon
Lyrics : Shellee
1st Rap Lyrics : Mellow D
Label Credits – Zee Music COmpany

Baliye Re Jersey Song lyrics – Shahid Kapoor (2021)

Baliye-Re-Jersey-lyrics-Shahid-Kapoor-2021

Baliye Re Jersey lyrics In Hindi

अब जब तब रंग बरसे है
सन्न सन्न बर्से रे

मुख नाग सिग भीगे भीगे
सन्न सन्न भीगे रे

है बाला की है बाला की
क्या ये तेरे मेरे जाने रे

ना चालकी ना चालकी
मेरे आगे अब चलानी रे

ठग इस जग से खैंच तुझे
मैं ले जाऊं दूर कहिं

बलिए रे
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे

बलिए रे
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे

हम तुम अगर गयाब हो जाए
इस घर से

फिर जाके जी ले और कहीं
कहे रब्ब से

यो लव करूं कुड़ी तुझे सारे
घातक अदा तेरी बदनाम बदनाम

खुल खुल जाए जैसे परदा परदा
देखे कोई देखे चाहे फर्क नहीं पड़ता

हो हो

कोई तेरी उर नहीं देखे
ना देखे

और अगर देखे तो बस पुछे
पहले मुझसे

जग में जग जब तक तू है
बस ये रूहदारी है

अपने संग सब हैं तेरे
ये सहेदारी है

है बाला की है बाला की
क्या ये तेरे मेरे जाने रे

ना चालकी ना चालकी
मेरे आगे अब चलानी रे

मार मुक्क जौनी
फिर भी तुझ बिन
मरना भी है बे-याक़ीन

बलिए रे
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे

बलिए रे
बिन तेरे जान मेरी कलिये रे

Leave a Reply