Miss Hairan Song Lyrics in Hindi ओह मिस हैरान hindi lyrics penned by mehboob sung by singers Tiger Shroff, Nisa Shetty composed by a r rahman from hindi movie heropanti 2
Song Credits:
Song : Miss Hairan
Music : A R Rahman
Singers: Tiger Shroff, Nisa Shetty
Lyrics: Mehboob
Miss Hairan Song Lyrics in Hindi – HEROPANTI 2 (2022)
Miss Hairan Song Lyrics in Hindi
ओह मिस हैरान
हैरानी क्या
दिल ज़िंदा है तो
हलचल थोड़ी होगी ना
ओह मिस हैरान
सुन सुन तो ज़रा
धीरे धीरे मुझमें
शामिल हो रही है क्या
ए ये इ येह
फुर्सत के लम्हें
ए ये इ येह
अपने ही नग्में
हम तुम गुनगुन करते
रस्ते छोड़े
ले दिल की गलियां
हैला चल हाथ मिलाये
हैला परवाज़ लगाये
हैला रफ़्तार बढ़ाये
हैला चल हाथ मिलाये
हैला परवाज़ लगाये
हैला रफ़्तार बढ़ाये
कभी मिले सेहरा रस्ते में
और साया ना हो
तो मैं अपने इन हाथों में
धुप भर लूंगा
या हो घाना सा जंगल
शाम का छाया अँधेरा हो
तो मैं अपनी आँखों की
नींदें ही सारी
तुझको दे दूंगा
ओह मिस हैरान
हैरानी क्या
दिल ज़िंदा है तो
हलचल थोड़ी होगी ना
ओह मिस हैरान
सुन सुन तो ज़रा
धीरे धीरे मुझमें
शामिल हो रही है क्या
ए ये इ येह
फुर्सत के लम्हें
ए ये इ येह
अपने ही नग्में
हम तुम गुनगुन करते
रस्ते छोड़े
ले दिल की गलियां
हैला चल हाथ मिलाये
हैला परवाज़ लगाये
हैला रफ़्तार बढ़ाये.